गृह मंत्री की दस्तक, अनूप, माया पवैया और नारायण से मिलेंगे
Home ministers

ग्वालियर। उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल के कांग्रेस में जाने के बाद भाजपा में हड़कंप की स्थिति है। यहीं कारण है कि प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर आगमन होने पर सबसे ज्यादा ध्यान 4 पूर्व मंत्रियों से वन-टू-वन को लेकर रहेगा। हालांकि इसके बाद वे सबसे आखिरी में संघ कार्यालय पहुंचकर अंचल के लगातार बदलते घटनाक्रम को लेकर चर्चा होने की अटकलों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रविवार की शाम गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आने वाले डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने अल्प प्रवास के दौरान सबसे पहले लंबे समय से भाजपा के राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहने वाले पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के घर पहुंचेगे। क्योंकि राजनीतिक गलियारों में उपचुनाव के दौरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के कांग्रेस के संपर्क में होने की चर्चा सबसे ज्यादा है और अटकले लगाई जा रही है कि पूर्व विधायक व भाजपा के ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को वे सीधे सीधे कांग्रेस के बैनर पर टक्कर दे सकते है। क्योंकि मुन्नालाल गोयल को लेकर क्षेत्रीय जनता सहित भाजपा में अंदरूनी विद्रोह चरम पर है और पूर्व में अनूप मिश्रा ग्वालियर पूर्व से चर्चित व लोकप्रिय विधायक भी रह चुके है। हालांकि राजनीतिक जानकारों की मानें तो गृह मंत्री पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से पुरानी दोस्ती है, जिसके चलते उन्हें भाजपा सरकार में कहीं न कहीं एगजेस्ट कर अंचल में चुनावी गणित अपने पक्ष में करने पर भी चर्चा हो सकती है।
जयभान सिंह, माया सिंह, नारायण सिंह से भी मिलेंगे
गृह मंत्री ग्वालियर आने के बाद पूर्व मंत्रियों से मुलाकात के दौर में दूसरे क्रम पर पूर्वमंत्री नारायण सिंह कुशवाह, जयभान सिंह पवैया व माया सिंह से उनके निवास स्थानों पर जाकर चर्चा करेंगे। इसके बाद वे सीधे संघ कार्यालय में पहुंचकर अपनी भोपाल रवानगी से पहले का समय देंगे।
उपचुनाव के लिए प्रवासों से रणनीति पर होगी चर्चा
ग्वालियर अंचल में 16 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए जिला/विधानसभा प्रभारियों की नियुक्तियों के बाद भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रवास कार्यक्रम शुरू कर दिए है और उम्मीद की जा रही है कि बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद जमीनी फीडबैक भी गृह मंत्री लेंगे।