कंपनी की उम्मीद अब डिजीटल स्किल्ड स्टूडेंट ही करें एप्लाय
digitally

ग्वालियर। अब आईटी प्रोफेशनल्स के रिक्रूटमेंट भी शुरू हो चुके हैं। ऐसे में सभी आईटी स्टूडेंट्स को अब हर तरह से खुद को जॉब के लिए तैयार रखना चाहिए। आप जिस भी पॉजीशन के लिए एप्लाई करें तो आपको उससे सम्बंधित पूरी जानकारी और आवश्यक स्किल्स होना चाहिए। साथ ही कंपनी के डोमेन का पता होना जरूरी है। कंपनी आपसे उम्मीद रखती है कि आपको उनके डोमेन की जानकारी हो कि वे किस डोमेन पर काम करते हंै और उनका प्रोफाइल क्या है। इसके अलावा आपका नेटवर्किंग पर ध्यान देना जरूरी है। अपनी लिंकडिन प्रोफाइल जरूर बनाएं। उस पर नॉलेजेबल कंटेट शेअर करें ताकि आपको लोग नोटिस कर सकें। इससे जॉब आॅफर के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। आईटी प्रोफेशनल को कुछ ऐसी ही सलाह दे रहे थे फेसबुक कंपनी के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ओमकार कोलांगेड़े, वे आईटीएम यूनिवर्सिटी के फ्यूचर जॉब वेबीनार सीरिज के तहत आयोजित वेबीनार में स्टूडेंट्स से रूबरू थे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का यह वेबीनार एक्सपेक्टेशन्स फ्रॉम आईटी प्रोफेशनल पर आधारित था। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि आप अपनी कोर स्ट्रेंथ पर फोकस रखें। जो भी लेटेस्ट टेक्नॉलोजीज हैं, उनसे अपडेट रहें। आप अपने समय का सही इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेशन कोर्सेस करके कर सकते हैं। जिन्हें कंपनीज आॅनलाइन करवा रही हैं, इनका लाभ लें। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि अभी सभी प्रोसेस आॅनलाइन हो रही हैं।