किसानों की आय बढ़ाने हार्टिकल्चर राजधानी बनेगा प्रदेश: कमल नाथ

भोपाल। किसानों की आय में वृद्धि करने और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने सहित मप्र को हार्टिकल्चर की राजधानी बनाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 14 मार्च को कृषि सलाहकार परिषद की बैठक दिनभर चलेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ कृषि के लेकर काफी गंभीर हैं और इस बात की झलक शुक्रवार को हुई कृषि सलाहकार परिषद की बैठक में देखने को मिली। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य मप्र हार्टिकल्चर की राजधानी बने, क्योंकि इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजूबत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सलाहकार परिषद की बैठक में सिर्फ चर्चा न हो। इसके निष्कर्ष निकलें और उनका क्रियान्वयन किसानों की बेहतरी में हो। इस लक्ष्य के साथ काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने परिषद के सदस्यों से कहा कि वे अगली बैठक के पहले अपने सुझाव सचिव सलाहकार परिषद और उन्हें दें। जिससे उनका अध्ययन हो सके और अगली बैठक में उस पर चर्चाकर निर्णय लिया जा सके। सीएम ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। 70 प्रतिशत आबादी खेती-किसानी से जुड़ी है। जब तक किसानों के पास क्रय शक्ति नहीं होगी तब तक हम आर्थिक गतिविधियों का विस्तार नहीं कर पाएंगे। छोटे-मोटे व्यापार व्यवसाय पनपे इसके लिए किसानों का आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना जरूरी है। सीएम ने हार्टिकल्चर क्षेत्र को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए जरूरी है कि किसानों को विश्वास हो कि उनके द्वारा उत्पादित फसलोंं को खरीदा जाएगा।