हॉस्टलरों से लॉकडाउन की अवधि की फीस नहीं ली जाए

Lockdown

हॉस्टलरों से लॉकडाउन की अवधि की फीस नहीं ली जाए

ग्वालियर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अमन बैशांदर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियोें ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जीवाजी विवि के कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए संगठन ने हॉस्टलरों से लॉकडाउन की अवधि की फीस नहीं लेने, रुके हुए परीक्षा परिणाम जारी किए जाएं। कुलसचिव ने कहा कि रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे और हॉस्टलरों की फीस माफ करने का मामला कार्यपरिषद की बैठक में रखा जाएगा। ज्ञापन में परीक्षा से संबंधित मांगें भी थी मगर परीक्षा स्थगित होने से मांगें अपने आप खत्म हो गई हैं। ज्ञापन देने वालों में अनमोल व्यास, देशराज नारौलिया व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।