होटल, रेस्त्रां, मॉल अनलॉक; आस्था अभी ताले में

भोपाल। देशभर में अनलॉक-1 का पहला चरण आज से शुरू हो रहा है। इसके तहत प्रदेश में भी आज से होटल, रेस्त्रां, धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे। लेकिन राजधानी भोपाल में धार्मिक स्थल अभी नहीं खुलेंगे। कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने इस संबंध में धर्मगुरुओं से चर्चा की। इसमें धार्मिक स्थलों को 15 जून से खोलने पर सहमति बनी है। हालांकि, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्त्रां आज से केंद्र सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार खुल सकेंगे। होटलों के बार, मॉल में किड्स जोन आदि पर अभी प्रतिबंध जारी रहेगा। उधर, इंदौर जिला प्रशासन ने भी 8 जून से धार्मिक स्थल नहीं खोलने का फैसला किया है। प्रदेश के ज्यादातर धर्मस्थल आज से खोल दिए जाएंगे।