मनीष सेल्स पर कूलिंग प्रोडक्ट, एलईडी की विशाल रेंज 0% फायनेन्स के साथ

Manish Sales

मनीष सेल्स पर कूलिंग प्रोडक्ट, एलईडी की विशाल रेंज 0% फायनेन्स के साथ

ग्वालियर। इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम मनीष सेल्स पर ए.सी., रेफ्रिजरेटर, वाटर कूलर, डीप फ्रीजर और कूलर्स की विशाल रेंज भी उपलब्ध है। गर्मी में ठण्डक के सभी साधन मनीष सेल्स पर उपलब्ध कराए हैं। एयरकंडीशनर की विशाल रेंज आकर्षक फायदों के साथ उपलब्ध है। मनीष सेल्स पर एयरकंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वाटर कूलर, डीप फ्रीजर मनीष सेल्स पर एक ही छत के नीचे सभी प्रतिष्ठित ब्राण्ड (एलजी, वोल्टास, डायकिंन, ओजनरल, वर्हलपूल, आई.एफ.बी., हुनडाई, उषा, सिम्फीनी,बजाजा, महाराजा, गोदरेज ) के कूलिंग प्रोडक्ट उपलब्ध कराये गये है। मनीष सेल्स के संचालक प्रवीण माहेश्वरी ने बताया कि एलजी, वोल्टास, डायकिंग, ओ जनरल, विडियोकॉन, आईएफबी, हुनडाई, उषा सिम्फनी, बजाज,गोदरेज के कूलिंग प्रोडक्ट पर ग्राहकों को फायदा दिया जा रहा है एवं 0% फायनेन्स सुविधा भी दी जा रही है । करोना महामारी को ध्यान कर ग्रहाको के साथ शोसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।