लॉकडाउन में सामने आया प्यार का सच तो पति याद आया

लॉकडाउन में सामने आया प्यार का सच तो पति याद आया

भोपाल। जिस प्रेम के कारण युवती शादी के 15 दिनों के भीतर ही पति को छोड़कर प्रेमी के पास चली गई थी। लॉक डाउन में जन्मे हालात उसी प्रेम की कड़वी सच्चाई सामने ले आए, नतीजा अब युवती अपने पति के पास लौटना चाहती है। युवती ने काउंसलर से घर वापसी के लिए मदद मांगी है। दरअसल, 23 वर्षीय युवती ने काउंसलर से संपर्क कर बताया कि वह शादी के 15 दिन बाद ही पति को छोड़कर प्रेमी के पास रहने पहुंच गई थी। इस दौरान उसने पति को तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और पति को नोटिस भी भेज दिया था, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन लग गया। युवती ने कहा कि लॉकडाउन के तीन महीनों में उसे समझ आया कि वह बड़ी गलती कर रही थी। प्रेमी केवल उसकी सरकारी नौकरी और पैसे की वजह से उसके साथ जुड़ा है।