पत्नी को मारने के बाद पति की लाश मिली

Crime

पत्नी को मारने के बाद पति की लाश मिली

ग्वालियर। बिजौली क्षेत्र में महिला की गोली मारकर हत्या के बाद उसका आरोपी पति फरार हो गया था, लेकिन गुरुवार की सुबह गोला का मंदिर क्षेत्र में देशी कलारी के पास लाश मिलने से मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया है। पुलिस भी परेशान है कि महिला की हत्या का राज खुला नहीं था कि अब उसके पति की लाश ने और सिरदर्द दे दिया है। मृतक के भाई सुखदेव सिंह का कहना है कि दोनों भाई-भाभी दोनों की मौत संदिग्ध दिख रही है। गुरुवार को सुबह गोला का मंदिर चौराहा के समीप देशी कलारी के सामने फुटपाथ पर बलवीर सिंह की लाश पड़ी मिली है। इस युवक की पुलिस पिछले 24 घंटे से तलाश कर रही थी। क्योंकि वह बिजौली के सुमेरपुरा में अपनी पत्नी सर्वजीत सिंह को गोली मारकर फरार हो गया था। सर्वजीत के परिजनों ने घटना के वक्त कहा था कि शराब के नशे में उसने सर्वजीत को गोली मार दी थी। घटना के बाद वह घर से फरार हो गया था। चूंकि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई थी और मौके पर कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था, इसलिए महिला की हत्या के बारे में कुछ पता भी नहीं चल सका था। उधर बलवीर सिंह की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

जहर खाने का अंदेशा  
देशी कलारी के पास फुटपाथ पर लाश पड़ी होने से एक आशंका ज्यादा शराब पीने से मौत होना है और दूसरी आशंका है कि उसने पत्नी की हत्या के गम में जहरीला पदार्थ खाकर दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद यह पता चलेगा कि बलवीर की मौत का कारण क्या है? बलवीर की मौत के बाद उसका छोटा भाई सुखवीर सिंह मौके पर आया और बोला कि यह दोनों घटनाएं संदिग्ध दिख रही हैं। मै यह भी नहीं बता पाऊंगा कि सर्वजीत को भाई ने गोली मारी या उसने स्वयं गोली मारकर आत्म हत्या कर ली थी। अथवा किसी तीसरे ने पर्दे के पीछे कोई खेल कर दिया। घटना के वक्त कहा गया था कि बलवीर और सर्वजीत के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ था। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरा सिंह चौहान कहते हैं कि पोस्टमार्टम के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।