हुंडई एलांट्रा का बीएस 6 डीजल मॉडल लॉन्च

हुंडई एलांट्रा का बीएस 6 डीजल मॉडल लॉन्च

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने एलांट्रा का बीएस 6 डीजल मॉडल लॉन्च किया है। बीएस 6 हुंडई एलांट्रा डीजल दो वेरियंट एसएक्स एमटी व एसएक्स(ओ) एटी में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 18.70 लाख और 20.65 लाख रुपए है। कंपनी ने बीएस 6 हुंडई एलांट्रा के पेट्रोल मॉडल की कीमत भी अपडेट की हैं। पेट्रोल मॉडल अब 17.60 लाख से 19.55 लाख रुपए में उपलब्घ है।

पेट्रोल मॉडल की कीमत घटी

कंपनी ने एलांट्रा पेट्रोल के बेस वेरियंट एस को बंद कर दिया, जबकि एसएक्स एमटी और एसएक्स (ओ) एटी की कीमत कम की है।

एलांट्रा डीजल के फीचर्स

हुंडई एलांट्रा डीजल के एसएक्स वेरियंट में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स हैं। एसएक्स (ओ) वेरियंट में वायरलेस फोन चार्जर, लेदर अपहोल्स्ट्री और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर भी मिलेंगे।