मैं भाग्यशाली हूं जो भारत के लिए टेस्ट खेल पाया: विराट कोहली

मैं भाग्यशाली हूं जो भारत के लिए टेस्ट खेल पाया: विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को बेस्ट फॉर्मेट कहा है। कोहली खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वह भारत के लिए , इस प्रारूप में खेल पाए। टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान कोहली ने ट्वीट किया,‘कुछ भी चीज सफेद कपड़ों (टेस्ट क्रिकेट) में कड़ा मैच खेलने के करीब नहीं है। मैं भाग्यशाली हूं कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाया। कोहली ने 55 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 33 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से कोहली ने अब तक 86 टेस्ट 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।