कहने को हम सफर हैं शो आईएमडीबी पेज के टॉप पर

कहने को हम सफर हैं शो आईएमडीबी पेज के टॉप पर

ऑल्ट बालाजी और ज़ी-5 के शो ‘कहने को हमसफर हैं’ के तीसरे सीजन को लेकर दर्शक इस कदर उत्साहित हैं कि वे 1 जुलाई से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रॉनित रॉय और मोना सिंह के इस शो के बचे हुए एपिसोड देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। 6 जून को लॉन्च हुए ‘कहने को हमसफर है’ के सीजन 3 ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। शो के पहले दो सीजन ने अपने रोमांटिक ड्रामा के साथ ओटीटी की दुनिया में एक हलचल पैदा कर दी थी जहां इससे पहले थ्रिलर और एक्शन शो का दौर था। इस शो में बेवफाई, प्रेम, विवाह, आदि के विषय को हाईलाइट किया गया है। यह शो ‘ग्लोबल मूवीज एंड टीवी ट्रेंडिंग इन इंडिया’ के आईएमडीबी पेज पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। यही वजह है कि सोशल मीडिया हैंडल पर न केवल बचे हुए एपिसोड के बारे में सवाल पूछे जा रहे है, बल्कि शो के अंत से जुड़े सुझाव भी देखने मिल रहे है।