मेरे पास खाने तक के लिए पैसे नहीं, तो मास्क कहां से लगाऊ

भोपाल । मैं विदिशा जिले का रहने वाला हूं। भोपाल में करीब दस साल से काम कर रहा हूं। यहां शादी पार्टीज में मजदूरी का काम करता था। लॉकडाउन के बाद से कोई काम नहीं है। मेरे पास खाने के पैसे नहीं हैं तो मास्क कहां से लगाऊं। यह कहना है आरिफ मंसूरी का, जो इन दिनों भोपाल के पॉलीटेक्निक कॉलेज इलाके में काम ढूंढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों कोई काम नहीं। उन्होंने कहा - अगर किसी के पास कोई काम हो तो मुझे बताएं। वहीं, खाने की बात कर आरिफ ने बताया कि कई बार सरकारी लोग आते हैं। वे मुझे सब्जी- पूड़ी देर जाते हैं, तो मैं खा लेता हूं। बाकी, इस इलाके में ही इन दिनों गुजर- बसर कर रहा हूं।