शादी से पहले जया के साथ लंदन जा रहा था ,पिता ने जाने नहीं दिया: अमिताभ

शादी से पहले जया के साथ लंदन जा रहा था ,पिता ने जाने नहीं दिया: अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की 47 वीं सालगिरह पर इंस्टाग्राम से अपनी बताई शादी के पीछे की कहानी बयां की है। उन्होंने बताया कि वो जंजीर फिल्म के सफल होने पर लंदन जाना चाहते थे। जया को भी उनके साथ जाना था। उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने उन्हें इससे रोका। उन्होंने कहा कि जया के साथ शादी किए बिना वो उनके साथ कहीं बाहर नहीं जाएंगे। इसके बाद दोनों ने मिलकर शादी का फैसला किया और नजदीकी लोगों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद दोनों लंदन के लिए निकल गए।

पुरानी तस्वीरें

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। दोनों की शादी को 47 साल हो चुके हैं। श्वेता और अभिषेक ने दोनों की पुरानी तस्वीरें शेयर कर शादी की सालगिरह की बधाई दी। श्वेता बच्चन नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ और जया की एक मजेदार पुरानी फोटो शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अमिताभ जोरदार ठहाका लगाते हुए दिख रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने भी अमिताभ और जया की एक फिल्म की पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘हैप्पी एनीवर्सरी मां और पा। लव यू।’