शराब छोड़ी तो मर जाऊंगा, पत्नी को छोड़ सकता हूं...

शराब छोड़ी तो मर जाऊंगा, पत्नी को छोड़ सकता हूं...

भोपाल। जिंदगी 82 साल की उम्र पार कर चुकी है। उम्र की इस दहलीज पर कदम रख चुके बुजुर्ग के लिए अपनी बीवी से ज्यादा शराब की अहमियत है। यही वजह है कि बुजुर्ग पति पत्नी को तलाक देने को तैयार है। कुटुंब न्यायालय की काउंसलर से पति ने कहा-मेरे लिए शराब इतनी अजीज है कि मैं इसके लिए पत्नी को छोड़ सकता हूं। उधर, पत्नी ने काउंसलर को फोन पर पति की शराब की लत के कारण आने वाली परेशानियां बताई।

लॉकडाउन में तीन गुना कीमत पर खरीदी शराब

अभी फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग न चलने के कारण लोग कुटुंब न्यायालय के काउंसलर्स से फोन पर परामर्श ले रहे हैं। काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि पति-पत्नी का यह विवाद 8 माह पहले भी आया था। तब उन्हें समझा दिया गया था। पत्नी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी सेवा से रिटायर्ड पति ने तीन गुना कीमत में भी शराब खरीदी। शराब के लिए इधरउ धर भटकता था, जिससे कोरोना संक्रमण का डर बना रहता था। इस कारण पत्नी काफी डरी हुई है।