सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आईफोन 14 लॉन्च दुर्गम इलाकों से भी भेज सकेंगे मैसेज

कैलिफोर्निया। एप्पल ने बुधवार देर रात अपने 5 नए प्रोडक्ट आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो एवं आईफोन 14 मैक्स के साथ ही एप्पल अल्ट्रा वाच भी मार्केट में पेश की। एप्पल ने नए 6 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 14 तथा 6.7 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 14 प्लस में इमरजेंसी एसओएस सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा है। यानी दुर्गम इलाकों जैसे पहाड़ों, जंगलों के बीच या रेगिस्तानों में फंसे इस फोन के यूजर सीधे सैटेलाइट के जरिए मदद के लिए संदेश भेज सकेंगे। यह इमरजेंसी मैसेज 15 सेकेंड में शेयर हो जाएगा। शुरुआती दो साल तक यह सर्विस फ्री रहेगी। बॉडी टेम्परेचर पर नजर रखेगी अल्ट्रा वॉच : कंपनी ने नई घड़ी एप्पल अल्ट्रा वॉच भी पेश की। टाइटेनियम केस वाली यह वॉच उस समय भी काम करेगी, जबकि इसे पहनने वाले के हाथ में दस्ताने हों। यह घड़ी शरीर के तापमान पर नजर रखेगी। इसके साथ ही इसमें मैप भी होगा जो यूजर को रास्ता दिखाने में मदद करेगा।
दुर्घटना होते ही इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को भेजेंगे मैसेज
आईफोन 14 का ग्राउंडब्रेकिंग सेμटी फीचर दुर्घटना होते ही इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को सूचना खुद भेज देगा। आईफोन 14 16 सितंबर और 14 प्लस 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। जाएंगे। नए फोन की लांचिंग के बाद एप्पल के शेयर 0.9 प्रतिशत बढ़ गए।
48 मेगापिक्सल कैमरे से लैस हैं
प्रो और प्रो मैक्स आईफोन 14 प्रो और आइफोन 14 मैक्स में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें नई ए-16 चिप लगी है, जो ए-15 चिप की तुलना में अधिक तेज है और बैटरी भी कम लेती है। आईफोन 14 प्रो का कैमरा आईफोन 13 प्रो से 65 प्रतिशत बड़ा है।
9 सितंबर से बुकिंग, 16 से होगी डिलीवरी
मॉडल कीमत (भारत में अनुमानित)
आईफोन 14 79,900 से 1,09,900
आईफोन 14 प्लस 89,900 से 1,19,900
आईफोन 14 प्रो 1,29,900 से 1,79,900
आईफोन 14 मैक्स 1,39,900 से 1,89,900