एक भी स्पीशीज खत्म हुई तो सिस्टम के लिए खतरा

Biodiversity

एक भी स्पीशीज खत्म हुई तो सिस्टम के लिए खतरा

ग्वालियर। यदि एक भी स्पीशीज खत्म होती है तो वह पूरे सिस्टम के लिए खतरा है उन्होंने जैव विविधता के लिए चैलेंज, खतरे और संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप से समझाया अवैध शिकार जंगलों का काटा जाना और जानवरों का अवैध व्यापार एवं जलीय जीवो का अवैध शिकार यह सारी चीजें जय विविधता को नुकसान पहुंचा रही है पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए सभी जीवो की उपस्थिति बहुत आवश्यक है। विक्रम यूनिवर्सिटी के प्रो. डीएम कुमरावत ने यह बात शुक्रवार को जैव विविधता दिवस पर आॅनलाइन व्याख्यान में कही। वहीं जेयू की पर्यावरण विज्ञान अध्ययनशाला में जैव विविधता थीम पर आॅनलाइन क्विज आयोजित हुआ। क्विज मेें अध्ययनशाला के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम पुरस्कार रूचि श्रीवास्तव, यूनिस शेख, द्वितीय भावना सिकरवार, तृतीय मोहसिन रहे। क्विज के साथ-साथ आॅनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें प्रथम रूचि श्रीवास्तव, द्वितीय सचिन निप्पल और तृतीय सुप्रिया देवी और विजय जोशी रहे। पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो. महेंद्र कुमार गुप्ता और डॉ. निमिषा जादौन द्वारा किया गया।