टैलेंट है तो नेपोटिज्म भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा: मुंतशिर

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। ऐसे में कई स्टार्स ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच गीतकार मनोज मुंतशिर ने बाहरी लोगों को बॉलीवुड से दूर रखने के लिए षड्यंत्र को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। मुंतशिर, जिन्होंने पिछले साल 'केसरी' फिल्म में शानदार गीत 'तेरी मिट्टी' की रचना की थी, उनका मानना है कि कई और प्रतिभाशाली लोगों को मुंबई में आना चाहिए और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'छोटे शहरों में रहने वाले साथियों, आप नेपोटिज्म से डर के घर बैठ गए तो वंशवाद की जीत और प्रतिभा की हार हो जाएगी। टिकट कटाइए, मुंबई आइए। आप में हुनर और हिम्मत है तो नेपोटिज्म आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।