सरकार ने कलेक्टरी से राहत दी, तो साइकिलिंग पर निकले तरुण पिथौड

सरकार ने कलेक्टरी से राहत दी, तो साइकिलिंग पर निकले तरुण पिथौड

भोपाल । भोपाल कलेक्टर रहे तरुण पिथौड़े ने लंबे समय बाद रविवार को साइकिलिंग के शौक को पूरा किया। वह सुबह साइकिल से रेहटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 52 किमी साइकिल चलाई। उन्होंने ट्वीट किया, कैसा सुंदर प्राकृतिक दृश्य है, कैसा सुंदर मौसम है, इस रूट पर साइकिल चलाकर प्रकृति को करीब से देखने-समझने का मौका मिला। मुझे पता ही नहीं चला कि कब 50 किमी पार कर गया, यह अखिल का साथ था, जिसके कारण यह संभव हुआ।