लाइट गई तो विद्युत दफ्तर में आॅपरेटर को पीटा
Crime

ग्वालियर। पिछोर थाना इलाके में लाइट जाने से आक्रोशित तीन लोगों ने विद्युत दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही वहां पदस्थ आॅपरेटर की मारपीट कर डाली। पीड़ित आॅपरेटर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया है। पिछोर बिजली उपकेंद्र पर आॅपरेटर के रूप में कार्यरत ग्राम डबरा निवासी वीरेंद्र बघेल ने पिछोर थाने पहुंचकर बताया, कि वह शुक्रवार रात 12 से शनिवार सुबह आठ बजे की ड्यूटी पर तैनात था, इसी बीच रात 12.10 बजे लाइन फॉल्ट होने पर बिजली काट दी गई, जांच करने पर ग्राम सहोना के सेक्शन की लाइन फॉल्ट मिली, जो रात में ठीक नहीं हो सकती थी, जिससे सहोना सेक्शन की लाइन बंद कर शेष सेक्शन की लाइन चालू कर दी गई। इसके बाद शनिवार सुबह 7.45 बजे के लगभग जब मैं आॅफिस में काम कर रहा था, तभी वहां ग्राम सहोना में रहने वाले संजय शर्मा, गुड्डू शर्मा व कल्लू परिहार हाथों में हॉकी व डंडे लेकर आ गए, और लाइट बंद करने को लेकर मुझसे गाली-गलौज करने लगे, जब मैंने उनका विरोध किया, तो उन्होंने हॉकी व लाठी से मेरी मारपीट कर दी, तथा दफ्तर में मौजूद मशील, रिले पैनल, बैटरी चार्जर, मीटर बॉक्स आदि की तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। वीरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 186, 323, 294, 506, 34 व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया है। बिजली उपकेंद्र में पदस्थ आॅपरेटर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, हमने तीन नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।