तरणताल नहीं खुले तो संन्यास पर विचार करना होगा :वीरधवल

तरणताल नहीं खुले तो संन्यास पर विचार करना होगा :वीरधवल

नई दिल्ली। अभ्यास नहीं कर पाने से परेशान एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता तैराक वीरधवल खड़े ने रविवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस के कारण लगे प्रतिबंधों की वजह से तरणताल आगे भी बंद रहते हैं, तो वह खेल से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं। खाड़े ने कहा कि अभ्यास की बहाली में देरी से टोक्यो ओलिंपिक से पहले भारतीय तैराकों को बहुत नुकसान हो रहा है। थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित कई देशों ने अपने तरणताल खोल दिए हैं। तैराकों को अभ्यास की अनुमति दे दी है। भारत में गृह मंत्रालय ने भले ही प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की है,लेकिन कोरोना के मामलें बढ़ने के कारण इसे खोलने की अनुमति नहीं दी।