एयरपोर्ट पर बढ़े यात्री आईजी और डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा

जबलपुर । डुमना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है, जिससे विमान कंपनियों में उत्साह है, वहीं मुंबई की सेवाएं शुरू करने को लेकर भी प्रयास तेज हो रहे हैं। डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार को भी एयर इंडिया और स्पाइस के विमानों ने दिल्ली जबलपुर के बीच उड़ान भरी, दोनों विमान सेवाओं में स्पाइस से 45 यात्री जबलपुर पहुंचे, जबकि 33 रवाना हुए, वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट से 42 यात्री दिल्ली से शहर पहुंचे और 17 यात्री रवाना हुए। एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जारी निदेर्शों के बाद व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने शनिवार की शाम पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान, पुलिस उप महानिरीक्षक मनोहर वर्मा, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा डुमना विमानतल पहुंचे।
सेनिटाइजर मास्क दिए
इस मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन से डुमना में यात्रियों की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग सहित टर्मिनल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा में तैनात कर्मियों, कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी को पीपीई किट हैण्ड सैनेटाईजर एवं हैण्ड ग्लब्ज प्रदान किए। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर अगम जैन, नगर पुंलिस अधीक्षक रांझी धर्मेश दीक्षित एवं थाना प्रभारी खमरिया श्रीमति जगोतिन मसराम तथा रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी मौजूद थे।