आईआईटी कानपुर की रिसर्च- दिल्ली को लगते रहेंगे भूकंप के हल्के झटके

आईआईटी कानपुर की रिसर्च- दिल्ली को लगते रहेंगे भूकंप के हल्के झटके

कानपुर। आईआईटी कानपुर ने एक रिसर्च के बाद चेतावनी दी है कि अरावली (दिल्ली-हरिद्वार) रिज में खिंचाव के कारण दिल्ली में रिक्टर स्केल पर 5 तीव्रता तक भूकंप आने की आशंका लगातार बनी हुई है। तिब्बती प्लेट से टकराव में इंडियन प्लेट नीचे है और रिज प्लेट में भी खिंचाव जारी है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जावेद मलिक के अनुसार, धरती के नीचे हलचल से फिलहाल एनसीआर में बड़े भूकंप की आशंका तो नहीं है, लेकिन हिमालय रेंज में बड़ा भूकंप आया तो इसका असर दूर तक दिखेगा। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि जब दो ट्रेनें आमने-सामने टकराती हैं तो सबसे ज्यादा नुकसान इंजनों को होता है। बोगियों पर भी असर पड़ता है। इंडियन और तिब्बती प्लेटों के टकराने का असर सभी प्लेटों पर पड़ रहा है।