केरवा के अंधे मोड़ पर अवैध रूप से बना सब इंस्पेक्टर का मकान ढहाया

केरवा के अंधे मोड़ पर अवैध रूप से बना सब इंस्पेक्टर का मकान ढहाया

भोपाल। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने मंगलवार को केरवा रोड स्थित एक अवैध मकान और दुकान को भारी विरोध के बीच ढहा दिया। सीआईडी के सब इंस्पेक्टर द्वारा किए गए इस अवैध निर्माण ढहाने के लिए दो बार पहले भी कोशिश की गई थी, जो विरोध के चलते नाकाम रही थी। बताया गया है कि मंगलवार को भी सब इंस्पेक्टर ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर नगर निगम की इस कार्रवाई रोकने के लिए न सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि आत्मदाह की धमकी भी दी। जिसे नजर अंदाज कर निगम अमले ने अवैध निर्माण को ढहा दिया।

एक हजार वर्ग फीट पर बना रखा था दो मंजिला मकान .

गौरतलब है कि केरवा रोड के आसपास का इलाके लो डेंसिटी एरिया में आता है। यहां 0.6 निर्माण की अनुमति होती है, लेकिन अपने आपको सीआईडी का सब इंस्पेक्टर बता रहे अमर सिंह ने यहां एक हजार वर्ग फीट पर दो मंजिला मकान तान लिया था। जबकि सामने की तरफ दुकानें बनाई गई थीं। यह अवैध निर्माण केरवा रोड पर अंधे मोड़ के पास किया गया था। इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा से अवैध निर्माण करने वाले को कई बार नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन न तो उसने नोटिस का जवाब दिया और न ही अवैध निर्माण हटाया।

दो महीने पहले हंगामा करके रोकी थी कार्रवाई

दो महीने पहले निगम का अतिक्रमण अमला अवैध निर्माण ढहाने पहुंचा था, लेकिन एसआई और उसके बेटों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख अमला वापस लौट गया था। जिसके बाद मंगलवार को अमले ने पुलिस के साथ अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एसआई और उसके बेटों ने हंगामा किया और आत्महत्या करने की धमकी दी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें  गिरफ्त  में ले लिया।

आईएएस अफसर के फोन पर कार्रवाई

बताया जा रहा है एक आईएएस अधिकारी केरवा रोड से गुजरे थे। उन्होंने यहां अंधे मोड़ के पास अवैध निर्माण से दुर्घटना होने की शिकायत नगर निगम कमिश्नर बी. विजय दत्ता से की थी। इस पर कमिश्नर ने बिल्डिंग परमिशन शाखा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

 ईंट  लेकर खड़ा हो गया, धमकी दी मर जाऊंगा

बिल्डिंग परमिशन शाखा के अफसर एमपी शांडिल्य, बीपी सेंगर, जेपीएस तोमर निगम अमले और पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचे। जेसीबी मकान के नजदीक पहुंची ही थी कि अमर सिंह और उनके दो बेटे आ गए। सिंह कमिश्नर, कलेक्टर से मिलने की मांग करते रहे। इस बीच एक लड़का  ईंट  लेकर मकान पर खड़ा हो गया। अमले को धमकाने लगा कि मकान तोड़ा तो मैं मर जाऊंगा। पुलिसकर्मी उसे पकड़ने पहुंच गए। विरोध कर रहे दूसरे बेटे को भी पुलिस ने पकड़ लिया।