पिकअप वाहन से पकड़ी ढाई लाख रुपए की अवैध शराब

Crime

पिकअप वाहन से पकड़ी ढाई लाख रुपए की अवैध शराब

ग्वालियर। आरोन थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक पिकअप वाहन से ढाई लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। आरोन थाना प्रभारी सतीश यादव को बीती रात्रि सूचना मिली, कि ग्राम करही से होकर अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन निकलने वाला है, जिस पर श्री यादव ने वहां पहुंचकर चेकिंग शुरू की, इसी दौरान वहां से निकल रहे पिकअप वाहन की चेकिंग की, तो उसमें लगभग ढाई लाख रुपए कीमत की 1064 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी मिली, जिस पर पुलिस ने चालक रामपाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है।