कोरोना के चक्कर में भूले बच्चों का टीकाकरण

भोपाल। कोरोना के चलते स्वास्थ्य महकमा बच्चों को लगने वाले टीकाकरण को ही भूल गया है। भोपाल के जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल, डिस्पेंसरी और यहां तक कि आंगनवाड़ियों में भी टीकाकरण पिछले 60 से 65 दिनों से हुआ है। यह हाल सिर्फ भोपाल के ही नहीं है, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के भी हैं। हालांकि प्रदेश के कुछ मेडिकल एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि तय गाइडलाइन का पालन करते हुए शून्य से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू करना चाहिए।
जल्द शुरू करेंगे टीकाकरण
भोपाल के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि ये जरूर है कि टीकाकरण का प्रतिशत कम हो गया था, आंगनवाड़ियों में भी टीकाकरण होता था, जो बंद हो गए थे। हम लोग वापस इन सभी सर्विसेस को शुरू करने का काम कर रहे हैं। सारी व्यवस्थाएं जल्द पटरी पर लाएंगे।
सरकार दे इस पर ध्यान
इधर, मप्र आयुर्वेद सम्मेलन के प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने कहा है कि सरकार को टीकाकरण पर गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश के भीतर जितने भी शासकीय व निजी अस्पताल हैं, वहां तहसील स्तर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वेक्सिनेशन की व्यवस्था डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन और तमाम सुरक्षा के साथ सरकार को व्यवस्था कराकर शुरू करना होगा।