आगासौद में बडे ने उतारा था छोटे भाई व उसकी बेटी को मौत के घाट

जबलपुर । आगासौद गांव में पिता और मासूम बेटी के अंधी हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का बड़ा भाई ही निकला, जिसने बताया कि उसके भाई सुशील से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे, उस रात भी उसने आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को देख लिया था, जिसकी परिणिति यह हुई कि आधी रात को कुल्हाड़ी से उसने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी क्राईम गोपाल खांडेल तथा एएसपी संजीव उईके ने संयुक्त रूप से बताया कि सुशील और उसकी मासूम बेटी संजना के कत्ल के आरोप में सुशील के बड़े भाई शंकर गौड़ को हिरासत में लिया गया है। आरोपी ने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए उस रात क्या हुआ, सभी कुछ बयान कर दिया है।
परिवार को रात से थी खबर
शंकर ने रात करीब 1 बजे के पहले सुशील और संजना का गला दबाकर, कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, जिसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी, लेकिन मृतक के परिजनों ने रात में पुलिस या किसी को भी इसकी सूचना नहीं दी। इतना ही नहीं सुबह कोटवार को भी बताया कि संजना कूलर से लिपटकर मर गई है।
जाग गई थी संजना, इसलिए मारा
पुलिस को आरोपी शंकर ने बताया कि सुशीला की हत्या करने के दौरान उसकी बेटी संजना, जो बाजू में ही सो रही थी, जाग गई। उसने उससे सवाल किया कि पापा को क्या हो गया है, ऐसे में वह गवाह ना बन जाए, इसलिए उसे भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को गिरतार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल अनिल गुप्ता, क्राईम ब्रांच के चन्द्रकांत झा, रामसनेह शर्मा, राजेश केवट, अजीत पटेल, अनिल शर्मा, आनंद तिवारी एवं थाना माढ़ोताल के मनोज चौधरी, पंचमलाल यादव, सुदेश गुप्ता, अशोक मिश्रा, संदीप सिंह, धीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।
आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था
पुलिस के अनुसार आरोपी शंकर ने सुशील और अपनी पत्नी को रात 9.30 बजे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद शंकर ने सुशील को थप्पड़ों से मारा और उसकी पत्नी भी वहां से चली गई। इसके बाद रात करीब 11.45 बजे शंकर ने सुशील का गला दबाया और फिर कुल्हाड़ी से वार करके कत्ल कर दिया।