ससुराल वाले दे रहे जिंदा जलाकर मार डालने की धमकी

ससुराल वाले दे रहे जिंदा जलाकर मार डालने की धमकी

जबलपुर । ससुराल वाले कह रहे हैं कि दहेज लेकर आओ वरना तुम्हें जलाकर मार डालेंगे। इतना ही नहीं अक्सर मेरे साथ मारपीट की जाती है और मानसिक प्रताड़ना भी दी जा रही है,मुझे इन दरिंदों से बचाया जाए। यह कहना है लक्ष्मी अहिरवार का जो सोमवार को मदनमहल थाना स्थित महिला थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवा रही थी। लक्ष्मी ने बताया कि उसका विवाह दमोहनाका के पासजैन पेट्रोलपंप के सामने रहने वाले विनय अहिरवार के साथ 13 मार्च 2018 को हुआ था। शादी के बाद से ही मुझे अपने पिता से 1लाख रुपए व सोने- चांदी के जेवर लेकर आने के लिए पति विनय,सास संध्या व ससुर चंद्रभान ने कहना शुरू कर दिया था। जबकि विवाह में मेरे पिता ने ससुराल वालों को 80 हजार रुपए दिए थे। गत दिवस जब मेरे चाचा व पिता मुझे छोड़ने ससुराल गए थे जहां उनके सामने ही मेरे सास-ससुर,पति व देवर ने मेरे पहने हुए सभी आभूषण उतरवा लिए और मुझे व मेरे चाचा को गाली- गलौज करते हुए भगा दिया। मैं भयभीत होकर कोतवाली थाने पहुंची मगर वहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।