शराब दुकानों पर होमगार्ड जवान तैनात करने के एवज में विभाग ने आबकारी से मांगे साढ़े छह करोड़, कटिंग और वर्दी धुलाई का खर्च भी

शराब दुकानों पर होमगार्ड जवान तैनात करने के एवज में विभाग ने आबकारी से मांगे साढ़े छह करोड़, कटिंग और वर्दी धुलाई का खर्च भी

भोपाल। प्रदेश में शराब दुकानों के संचालन को लेकर आबकारी विभाग की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ठेकेदारों ने लाइसेंस सरेंडर कर जहां गारंटी राशि के 45 करोड़ वापस मांगे हैं, वहीं होमगार्ड विभाग, सैनिक देने के एवज में वर्दी धुलाई, कटिंग तक का पैसा मांग रहा है। होमगार्ड सैनिकों की सेवाएं लेने पर आबकारी विभाग पर अलग से साढ़े छह करोड़ से अधिक का भार आ रहा है। ठेकेदार और आबकारी विभाग के बीच सामंजस्य नहीं बन पाने से करीब 1800 शराब दुकानों का संचालन सरकार कर रही है। इसके लिए विभाग ने 4 हजार होमगार्ड सैनिक मांगे हैं। महानिदेशक होमगार्ड अशोक दोहरे ने 2017 सैनिक देने की सहमति देते हुए 6 करोड़ 61,97,940 रुपए मांगे हैं। प्रति सैनिक प्रति माह 32,840 रुपए मांगे गए हंै। इसमें 21,840 रुपए मानदेय के अलावा इसका 50 प्रतिशत एक्स्ट्रा यानी 10920 रुपए और 60 रुपए कटिंग और वर्दी धुलाई शामिल है।