किस नीयत से बहाई गर्इं सरकारी दवाएं नर्मदा में कांग्रेस

किस नीयत से बहाई गर्इं सरकारी दवाएं नर्मदा में कांग्रेस

जबलपुर। गत दिवस ग्वारीघाट में नर्मदा तट में मिली दवाओं के मामले में सोमवार को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन कांग्रेस पदाधिकारियों ने सौंपा है। ज्ञापन मेंदवाओं को शासकीय दवाएं बताते हुए जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रामदास यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर संदीप दीक्षित को सौंपा गया ज्ञापन में अपर कलेक्टर संदीप दीक्षित को जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा ग्वारीघाट के जल में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शासकीय दवाइयों का भंडार अधिक संख्या में डिस्पोज करने की नियत से नर्मदा जल में बहाया गया है। इन दवाइयों पर शासकीय अस्पतालों की लाल कलर की सील लगी हुई है और उसमें लिखा था सिर्फ शासकीय अस्पताल उपयोग हेतु। बहुत सी दवाइयां बैक डेट हो चुकी थी लेकिन 80 प्रतिशत दवाइयों की बैक डेट लगभग 1 वर्ष बाकी थी।

तो करेंगे उग्र प्रदर्शन

श्री यादव ने अपर कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए एवं जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए । 3 दिनों के भीतर जांच कर जांच को सार्वजनिक करने का समय देते हुए चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन ने इस पर उच्च स्तरीय जांच नहीं की तो जिला प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा।