4 पॉजिटिव केसों की दोबारा सहित 27 सैम्पलों की रिपोर्ट आईं निगेटिव

जबलपुर । कोरोना संक्रमण को जाँचने के लिए आईसीएमआर भेजे गए 27 नमूनों की रिपोर्ट शुक्रवार को रात करीब 10 बजे आ गई। बहुत ही राहत भरी खबर है कि सभी रिपोर्ट्स निगेटिव आईं हैं। इनमें वे 4 पॉजिटिव मरीज भी शामिल हैं, जिन्हें 20 मार्च को आइसोलेटेड कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। 5 मामलों को अंडर प्रोसेस बताया गया है। इनमें 20 मार्च को भर्ती चार मरीजों के अलावा गुरूवार को रिजेक्ट किए गए तीन में से एक नमूना शामिल है। 4 अप्रेल को दोबारा इन मामलों के सैम्पल जाँच के लिए भेजे जाएंगे। इसके साथ ही छिंदवाड़ा की एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लॉकडाउन, कर्फ्यू तथा पुलिस- प्रशासन की रणनीति के तहत जिस तरह से एहतियात बरता जा रहा है, उसके सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को सभी 27 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आना, उनमें से एक प्रमुख है। बताया जाता है कि 20 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि के बाद भर्ती किए गए चारों मरीजों की शनिवार को दूसरी रिपोर्ट भी अगर निगेटिव आती है तो प्रशासन तथा स्वास्थ्य अमला इन्हें आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज भी कर सकता है।
मेडिकल स्टोर्स पर लगाई जाएगी पाबंदी
कलेक्टर भरत यादव ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल स्टोर्स जाने के नाम पर अनेक लोग सड़कों पर बेवजह घूमते मिल रहे हैं। इस बहानेबाजी की तस्दीक करने के बजाए अब मेडिकल स्टोर्स को समय अनुसार खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में दवा विक्रेता एसोसिएशन से चर्चा कर शनिवार को विस्तृत आदेश जारी कर दिया जाएगा।
बेफिक्र न हों, अभी टला नहीं है खतरा
कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि सब्जी खरीदारी के नाम पर लोग ज्यादा ही तफरी कर रहे हैं और भीड़ भी बढ़ा रहे हैं। जबकि सब्जी ठेलों की संख्या काफी बढ़ा दी गई है और ठेले वाले घर घर पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके कृषि उपज मंडी के बाद निवाड़गंज और निवाड़गंज के बाद गोलबाजार में भी भीड़ का जमावड़ा हो रहा है। शहरवासियों का सहयोग अतुल्यनीय है लेकिन उन्हें बेफ्रिक नहीं होना चाहिए क्योंकि इस संक्रमण का खतरा टला नहीं है। सभी को अभी लगातार एहतियात बरतने की जरूरत है।
फसलों की कटाई भी 2 मीटर दूर से करें और कराएं
कलेक्टर ने फसलों की कटाई के लिए करने और कराने वालों को दो मीटर दूर रहने की सलाह दी है। कलेक्टर श्री यादव का कहना है कि गांव में स्वच्छता के लिए भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी किसी तरह की जानकारियों को छुपाएं नहीं बल्कि आगे आकर स्वास्थ्य अमले तथा प्रशासन को बताएं।
8 चेक पोस्ट पर बढ़ाई निगरानी
कलेक्टर श्री यादव के मुताबिक शहर के साथ जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों के अलावा समुदाय के सभी संदिग्धों पर मैदानी अमला निगरानी कर रहा है। इसके साथ ही जिले के अंतर जिला 8 चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती इन चेक पोस्टों पर हर आने-जाने वाले का डेटा कंट्रोल कमान सेंटर पूरे विवरण के साथ दर्ज कर रहा है।