आरपीएफ सिपाहियों समेत 6 नए पॉजिटिव और मिले

आरपीएफ सिपाहियों समेत 6 नए पॉजिटिव और मिले

जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तथा आईसीएमआर से मंगलवार को मिली रिपोर्ट्स में आरपीएफ सिपाहियों सहित 6 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 282 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस 53 हैं तथा 116 व्यक्ति सस्पेक्टेड हैं। किश्तों में आई रिपोर्ट्स में पहले 3 मामले पॉजिटिव निकले, जिनमें 2 आरपीएफ के कॉन्सटेबल तथा 16 क्वार्टर शास्त्री वार्ड निवासी एक 46 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। शाम को मिली रिपोर्ट्स में हनुमानताल प्रेमसागर पुलिस चौकी के पास रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष हैं। यह व्यक्ति पूर्व में संक्रमित आए लोगों के साथ संपर्क में आए हैं। संक्रमित पाए गए सभी लोगों के निवास स्थलों को एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य अमले ने कंटेनमेंट जोन के तहत सील कर दिया है।

अब तक 8,357 सैम्पल भेजे जा चुके परीक्षण के लिए

कलेक्टर भरत यादव की प्रेस ब्रीफिंग के मुताबिक मंगलवार को 180 सैम्पल परीक्षण के लिए भेजे गए। इस तरह अब तक 8357 सैम्पल लिए जा चुके हैं। 3 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 218 हो गई है। मृतकों की संख्या 11 है, 659 व्यक्ति संस्थागत तथा 9969 होम क्वारेंटीन हैं।