1.90 लाख मरीज, कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में 7वें नंबर पर भारत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। कोरोना वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 1,90,162 मामलों के साथ यह दुनियाभर में सातवें स्थान पर पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को यह आठवें स्थान पर था। दुनिया में कोरोना के सर्वाधिक 18,23,389 मरीज अमेरिका में हैं। यह दुनियाभर के संक्रमितों की संख्या का 30% है। इसके बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की का नंबर है। सबसे ज्यादा मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं।
24 घंटे में 8,380 नए मामले सामने आए
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार शाम कहा कि देश में कुल मामलों की संख्या 1,82,143 है। पिछले 24 घंटों में 8,380 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 89,995 है। 86,984 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । मरीजों के स्वास्थ्य सुधार की दर 47.46 प्रतिशत है।