स्टेज-2 पर खड़ा है भारत, आज पता चलेगा स्टेज-3पर पहुंचा है या नहीं

स्टेज-2 पर खड़ा है भारत, आज पता चलेगा स्टेज-3पर पहुंचा है या नहीं

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अभी स्टेज-2 पर है। इसका मतलब हुआ कि अभी कोरोना स्थानीय स्तर पर ही लोगों को संक्रमित कर रहा है। अगर यह स्टेज- 3 पर पहुंच गया तो इसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। कोरोना वायरस ने दुनिया भर के 188 देशों की रμतार पर ब्रेक लगा रखा है। इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक यह पता लगाने में लगे हुए हैं कि भारत में कोरोना अभी स्टेज-3 में पहुंचा है या नहीं। आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. आरआर गंगाखेड़कर ने बताया कि अगले 24 से 36 घंटों में यह पता चल जाएगा कि कोरोना ने भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू किया या नहीं। मतलब कोरोना स्टेज-3 पर पहुंचा या नहीं। यह पता करने गणितीय मॉडल पर काम चल रहा है। विदित है कि दुनियाभर में कोरोना से अब तक 16313 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 372,594 लोग संक्रमित हैं। वहीं अमेरिका में करीब 41569 लोग संक्रमित हैं, जबकि न्यूयॉर्क में ही आधे से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

स्टेज-3 पर पहुंचा तो हालात संभालना हो जाएगा मुश्किल

बलराम भार्गव ने कहा, अगर कोरोना देश में स्टेज 3 पर पहुंच गया तो उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। सरकार प्रयास कर रही है कि इसे हर हाल में स्टेज- 3 में पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को उन इलाकों की पहचान करने को कहा गया है जहां लॉकडाउन की जरूरत है। ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।

देशभर में सिर्फ 40 हजार वेंटीलेटर्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कामचलाऊ हालत में 40 हजार वेंटीलेटर्स ही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोरोना वायरस स्टेज तीन के तहत तेजी से पांव पसारता है, तो इनकी संख्या सामने आने वाले मरीजों के लिहाज से बेहद कम होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए मरीजों में से पांच फीसदी को सांस लेने में आ रही गंभीर समस्या के चलते आईसीयू में रखा जाता है।

दुनिया के बड़े देश भी हैं परेशान

अमेरिका : सात राज्यों में आवाजाही पर रोक- अमेरिका के न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया समेत 7 राज्यों में आवाजाही और कारोबारी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। इससे करीब दस करोड़ लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन कोरोना वायरस के तीन प्रमुख स्थल बन गए हैं।

इटली: चीनी डॉक्टरों की टीम गई इटली , कहा -अभी हालात और खराब होंगे -इटली में कोरोना से अब तक 6077 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। इसबीच चीन ने अपने कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इटली भेजी है। चीनी डॉक्टरों ने कहा है कि यहां के जैसे हालात बने हुए हैं, इससे लग रहा है कि अभी हालात और भी बिगड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह टीम इटली में मरीजों की सेवा करेगी।

ऑस्ट्रेलिया : पब, बार, जिम और चर्च बंद- ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,717 पहुंच गई है। इसके बाद यहां क्लब, पब, जिम, चर्च बंद कर दिए गए हैं। वहीं प्रशासन ने क्रूज शिप के देश में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

हांगकांग : सभी प्रवासियों के आगमन पर लगाएगा रोक - हांगकांग कोरोना वायरस के चलते बुधवार से सभी प्रवासियों के अपने यहां आने पर रोक लगा देगा। विदेशों से आ रहे हांगकांग से ताल्लुक रखने वाले सभी प्रवासी नागरिकों को 25 मार्च की आधी रात से शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पाक: मास्क और दस्ताने कमी, 1 डॉक्टर की मौत- पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 824 से ज्यादा हो गई है जबकि 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यहां डॉक्टरों के पास मास्क और दस्ताने की कमी है। इधर ईरान से लौटे श्रद्धालुओं की जांच कर रहे गिलगित बल्तिस्तान के डॉक्टर ओसामा रियाज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। रियाज के अलावा कई और डॉक्टर्स में कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आए हैं।