भारत के पास आॅटो इंड्रस्टी में अब बेहतर अवसर
Business

ग्वालियर । भारत का विश्व के आॅटो व्यवसाय में 2018 में पाँचवा स्थान था जबकि भारत ने 2019 में आॅटो व्यवसाय में चौथा स्थान बनाया। इस हिसाब से देखा जाए तो भारत मे आॅटो व्यवसाय का भविष्य उज्ज्वल है। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए आगामी समय मे इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग हेतु पावर स्टेशन, बैटरी आदि की लाइफ बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। पहले इस क्षेत्र में चीन का दबदबा था परंतु बदली हुई परिस्थितियों में चीन पर अंतरराष्ट्रीय विश्वास कम हुआ है जिसके चलते भारत के पास अच्छे अवसर है जो कि आगामी समय मे बहुत ही लाभप्रद होंगे। साथ ही 2020 में आॅटोमोटिव इंडस्ट्री को 5 मुख्य चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जैसे फ्यूल की निर्भरता, कार शेयरिंग, इलेक्ट्रिक वाहन, चाइना मार्केट, स्मार्ट एवं सेल्फ ड्राइविंग वाहन ये मुख्य चुनौतियां रहेंगी। आॅटोमेटिव इंडस्ट्री के चैलेंजेस, अपार्च्युनिटीज व रिस्क सम्बंधित जानकारी दे रहे थे, इंडस्ट्री एक्सपर्ट व आईटीएम एलुमिनी शोभित प्रताप सिंह, वे कोटरा मुम्बई ( कोरिया ट्रेड एन्ड प्रमोशन एजेंसी ) में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। आईटीएम ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के मैकेनिकल डिपार्टमेंट द्वारा आईटीएम एलुमिनी मेंटोरिंग प्रोग्राम के अंतर्गत स्टूडेंट्स के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें रिस्क चैलेंज एंड अपॉर्च्युनिटी इन आॅटोमेटिव इंडस्ट्री विषय पर एक्सपर्ट शोभित प्रताप सिंह ने जानकारी दी।