भारतपाकिस्तान सीरीज दुनिया में सबसे ज्यादा होगी: वकार यूनुस

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस का कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होनी चाहिए। दोनों मुल्कों के बीच सीरीज दुनिया की सबसे हिट सीरीज साबित होगी। भारत बनाम पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012- 2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, जिसके बाद कुछ राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के खेलनुमा रिश्ते केवल आईसीसी और कॉन्टिनेन्टल टूर्नामेंट तक सिमट कर रह गए हैं। वकार ने फैन्स के सवालों पर कहा,‘अगर आप दोनों मुल्कों में जाकर किसी भी क्रिकेट प्रेमी से पूछेंगे कि भारत और पाकिस्तान को आपस में खेलना चाहिए तो तकरीबन 95 फीसदी लोग यही कहेंगे कि दोनों मुल्कों के बीच क्रिकेट होनी चाहिए।