महिला एशिया कप 2022 फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

महिला एशिया कप 2022 फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

नई दिल्ली। भारत 2022 में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल्स की मेजबानी करेगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को 2022 महिला एशिया कप की मेजबानी सौंपी है। यह फैसला एएफसी महिला फुटबॉल समिति ने लिया। एएफसी के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास को लिखे पत्र में कहा कि समिति ने महिला एशिया कप की मेजबानी करने का अधिकार एआईएफएफ को देने का फैसला किया है। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने मेजबानी मिलने पर एएफसी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे भारत में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।