कान फिल्म बाजार में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कान फिल्म बाजार में भारतीय पवेलियन का डिजिटल माध्यम से सोमवार को उद्घाटन किया। फिल्मकारों और सिनेमा प्रेमियों के लिए सबसे बड़े आयोजनों में से एक कान फिल्म महोत्सव कोरोना के कारण इस वर्ष मई में नहीं हो पाया। मार्च में घोषणा की गई थी कि महोत्सव के समानांतर चलने वाले पांच दिवसीय फिल्म बाजार का आयोजन इस वर्ष डिजिटल माध्यम से होगा। इस मौके पर जावड़ेकर ने कहा, कान फिल्म बाजार में भारतीय पवेलियन आॅनलाइन संस्करण में भी आकर्षक है।