आसियान की मजबूती में ही भारत का हित

बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को थाईलैंड में आसियान-इंडिया समिट में शामिल हुए। यहां उन्होंने हिंद- प्रशांत क्षेत्र में भारत-आसियान देशों के सहयोग का स्वागत किया। मोदी ने कहा कि भारत के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र के नजरिए से एक्ट ईस्ट नीति बेहद अहम है और आसियान इसका मूल हिस्सा है। अविभाज्य, मजबूत और आर्थिक रूप से सशक्त आसियान ही भारत के हित में है।
भारत में बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा
इससे पहले मोदी आदित्य बिड़ला ग्रुप के वैश्विक व्यापार में 50 साल पूरे होने के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, अभी भारत आने का सबसे अच्छा समय है। देश में जहां कई चीजें बेहतर हुई हैं तो कई चीजों में गिरावट आई है। भारत में ईज आॅफ डूइंग बिजनेस, ईज आॅफ लिविंग, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), जंगल क्षेत्र बढ़ा है। उत्पादकता, बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है। जबकि कर की दरों, लालफीताशाही, भ्रष्टाचार में कमी आई है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।