इंडिगो जनवरी तक बदले 97 विमानों के इंजन: डीजीसीए

इंडिगो जनवरी तक बदले 97 विमानों के इंजन: डीजीसीए

नई दिल्ली। देश में हवाई यातायात को नियंत्रित करने वाले नागरिक विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने बजट एयरलाइन 'इंडिगो' से ए-320 नियो विमानों के प्रेट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन हर हाल में 31 जनवरी तक बदलने को कहा है, नहीं तो एयरलाइन के इन विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया जाएगा। यह चीजों को सुचारू रखने के लिए अति आवश्यक है। इससे पहले बुधवार को कोलकाता से पुणे जा रही इंडिगो की μलाइट का उड़ान के दौरान इंजन फेल हो गया था। इसके बाद विमान को कोलकाता लौटना पड़ा था। डीजीसीए ने कहा, इस तरह की घटनाओं के परिणाम घातक हो सकते हैं और इससे हवाई सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।