भारत-चीनी अफसरों की साढ़े पांच घंटे चली मीटिंग

भारत-चीनी अफसरों की साढ़े पांच घंटे चली मीटिंग

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच काफी वक्त से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। तनाव के बीच शनिवार को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक टकराव की जगह से 20 किमी की दूरी पर स्थित मोल्डो में हुई हुई। दोनों देशों के बीच ये बैठक करीब साढ़े पांच घंटे चली। एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने चीन से अपने जवानों को इलाके से हटाने की मांग की है। हालांकि सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है न इसकी पुष्टि हुई है।

विदेश विभाग को साझा करेंगे बातचीत

एक अन्य समाचार एजेंसी के अनुसार, सेना बातचीत के ब्यौरे को विदेश मंत्रालय और सरकार के संबंधित अधिकारियों से साझा करेगी। ये बैठक एलएसी पर जारी तनाव को कम करने के लिए बुलाई गई थी। लेटनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भारत की ओर से बैठक की अगुवाई की। भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निपटाने के लिए दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर पर यह बैठक बुलाई गई।

वापस लौट रहा है भारतीय प्रतिनिधिमंडल

सूत्रों से पता चला कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल लेह के लिए लौट गया। भारत का प्रतिनिधिमंडल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और उत्तरी सेना के कमांडर लेटनेंट जनरल वाईके जोशी सहित उच्च अफसरों को पूरी जानकारी देगा।