उद्योगों को गति देने आउट ऑफ बजट धन की व्यवस्था करेंग

उद्योगों को गति देने आउट ऑफ  बजट धन की व्यवस्था करेंग

 भोपाल ।    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अभय प्रशाल में औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा, प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन मैं ऐसा सीएम नहीं कि पैसा नहीं है बोलकर पल्ला झाड़ लूं। हम आउट आॅफ बजट धन की व्यवस्था करेंगे और आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाएंगे। सीएम ने कहा कि 2024 के पहले नर्मदा घाटी के प्रोजेक्ट का पूरा उपयोग करना है। अलग निगम कंपनी बनाकर बिजली बनाएंगे। पैसा आएगा तो अतिरिक्त पैसा ले सकते हैं और बिजली बनाकर पैसा चुकाते जाएंगे। दूसरे रिसोर्स से धन जुटाने के तरीकों पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने औद्योगिक विकास निगम इंदौर परिक्षेत्र के तहत 2015 से 2018 तक उद्योग स्थापना के कार्य का पे्रजेंटेशन भी देखा। इसी दौरान उन्होंने पीथमपुर की तीन औद्योगिक इकाइयों का रिमोट के माध्यम से लोकार्पण भी किया।

हर सोमवार उद्योगोें पर चर्चा

पीथमपुर की दवा इंडस्ट्रीज ने अमेरिका जैसे देश को कोरोना काल में दवाइयों की सप्लाई कर देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि लोकल के लिए वोकल को ध्यान में रखकर मैंने निर्णय लिया है कि हर सोमवार एक घंटा उद्योगों को दूंगा। इसके अलावा हर सेक्टर के उद्योगपतियों से भी चर्चा करूंगा।

 अब10 लाख की आबादी पर 12,000 टेस्ट किए जा रहे

सीएम ने कोरोना पर कहा , आज हमारे पास जितने बेड हैं, उसमें आवश्यकता केवल एक तिहाई की पड़ रही है। पहले प्रदेश में 10 लाख की आबादी पर 2200 टेस्ट हो रहे थे। अब 12000 टेस्ट किए जा रहे हैं।

संधिया के पार्टी छोड़ने का कारण कांग्रेस की वादा खिलाफी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, तब कमलनाथ को जनता से किए वादे पूरे करने के लिए चेता रहे थे। तब नाथ उन्हें सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहे थे। इसलिए सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी।