हादसे में घायल बच्ची व बुजुर्ग की हालत नाजुक

Accident

हादसे में घायल बच्ची व बुजुर्ग की हालत नाजुक

ग्वालियर। चीनोर थाना इलाके में घटित एक्सीडेंट में एक युवक की मौत होने के साथ ही बच्ची तथा बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजनों ने देर रात शव को डबरा शुगर मील के पास सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी चालक के खिलाफ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। चीनोर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास रहने वाला 28 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रमेश खटीक बीते रोज अपनी मासूम भतीजी सौम्या तथा बुजुर्ग ताऊ रमेश को लेकर शीतला माता मंदिर पर दर्शन के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था, जब वह घरसोंदी फार्म हाउस के पास से होकर गुजर रहे थे, तभी वहां तेज गति से आई रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया। जिससे बाइक चला रहे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सौम्या तथा रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए तथा शव को पीएम हेतु अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों की हालत नाजुक बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया गया था, लेकिन पीएम होने के बाद जब परिजन शव लेकर गए, तो उन्होंने आक्रोशित होकर डबरा सिटी थाना इलाके में स्थित शुगर मील के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अफसरों ने उनसे चर्चा की, तो परिजनों ने एक ट्रैक्टर को बताते हुए उससे घटना कारित होना बताया गया, परिजनों की मांग पर पुलिस ने उनके द्वारा बताए गए ट्रैक्टर को जब्त कर उसके चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, तथा एक बच्ची तथा बुजुर्ग घायल हो गए। परिजनों द्वारा बताए गए ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।