प्रेस्टीज कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
Prestige College

ग्वालियर। प्रेस्टीज कॉलेज के मानव संसाधन विभाग की पहल पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान के डॉ. एस एस भाकर ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में श्रमिक वर्ग पर दिन-प्रतिदिन उनके काम को खो देने का भय बढ़ता जा रहा है वहीं अन्य राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहे लोग भी इस भय से अछूते नहीं हैं और ऐसे में कम्पनीज भी वित्तीय भार यथावत उठा पाने में स्वत: को असमर्थ पा रहीं हैं। इन्हीं समस्याओं व उनके संभावित समाधानों पर चर्चा करने के लिये व किसी अच्छे निष्कर्ष की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही इस वेबिनार का आयोजन किया गया था। वेबिनार की समन्वयक डॉ. इंदिरा शर्मा ने प्रतिभागियों के प्रश्नों को अतिथि वक्ताओं तक पहुंचाने में मॉडरेटर की भूमिका निभायी और उन्होंने बताया कि इस समय समूचे विश्व मे मानव संसाधन स्तर पर समान रूप से समस्याएं देखी जा रहीं है इसलिये इस वेबिनार को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आॅनलाइन आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में कुल 1550 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें 150 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी क्रमश: आॅस्ट्रेलिया अमेरिका न्यूजीलैंड तुर्की इंग्लैंड ओमान बांग्लादेश आदि देशों से शामिल हुए। वहीं 1400 प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न संस्थानों से वेबिनार में हिस्सा लिया। वेबिनार की अंतिम कड़ी में एच.आर. क्लब की समन्वयिका डॉ. सोनल सक्सेना ने सदन का आभार व्यक्त किया।