100 रुपए रोजाना कमाई में अब घर चलाना भी हो रहा मुश्किल

मैं 20 दिन से ऑटो चला रहा हूं, लेकिन 100 रुपए तक कमाना भी मुश्किल हो गया है। पहले तो 500 रुपए से अधिक का एक दिन में धंधा होता था। अब बहुत मुश्किल हो गया है। दो सवारी भी मिल जाएं तो बड़ी बात है। यह कहना है पुराने शहर के आॅटो चालक शाहिद का। उन्होंने बताया कि पहले 6 दिन तक तो मुझे कोई सवारी ही नहीं मिली, सिर्फ पेट्रोल जलाया। घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। ट्रेनें कम आ रही हैं। बसें बंद हैं। शादियां भी नहीं हो रहीं। उम्मीद है कि कि जल्द ही हालत पहले जैसी होगी और हमारे हालात भी सुधरेंगे।