जडेजा 21वीं सदी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे उपयोगी खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुना है। जडेजा को 97.3 एमवीपी रेटिंग मिली है। वह दुनिया के दूसरे सबसे उपयोगी खिलाड़ी बने हैं। पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। जडेजा उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं। विज्डन ने क्रिकविज रेटिंग के आधार पर प्लेयर्स का सेलेक्शन किया है। 2012 से क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जडेजा ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, चौथे पर ग्लेन मैक्ग्रा और 5वें नंबर पर द.अफ्रीका के शॉन पोलाक हैं। जडेजा ने कहा ,‘भारत के लिए खेलना एक सपना था और सबसे उपयोगी खिलाड़ी का सम्मान मिलना गर्व की बात है।’ उन्होंने कहा, मैं अपने प्रशंसकों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।’
इस आधार पर मिला सदी के उपयोगी खिलाड़ी का खिताब
जडेजा ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 49 टेस्ट खेलकर 1869 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 213 टेस्ट विकेट भी लिए हैं। क्रिकविज के विश्लेषण के मुताबिक दुनिया के हर क्रिकेटर को मैच में उनके योगदान के आधार पर ‘एमवीपी रेटिंग’ दी जाती है। क्रिकविज के फ्रेडी विल्डे ने कहा,‘जडेजा का नाम देखकर हैरानी हुई होगी। वह तो टेस्ट टीम का नियमित सदस्य भी नहीं है। उसने हालांकि जब भी खेला है, मैच में उसका योगदान जबर्दस्त रहा है।’उन्होंने कहा, ‘उसका बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत 10.62 रन हैं। इस सदी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हंै। उन्होंने एक हजार से अधिक रन बनाए और 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं।