जेएएच में पर्चा बनवाने के लिए एक ही खिड़की होने से , मरीज हो रहे हैं परेशान

patients

जेएएच में पर्चा बनवाने के लिए एक ही खिड़की होने से , मरीज हो रहे हैं परेशान

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय के माधवडिस्पेंसरी में कोरोना के चलते करीब दो माह से अधिक समय से माधवडिस्पेंसरी में चलने वाली ओपीडी पूरी तरह बंद हैं। यहां पर केवल कैज्युअल्टी में ओपीडी चल रही है, लेकिन यहां उपचार लेने के लिए मरीजों को भरी धूप में घंटो लाइनों में लगना पड़ रहा है। दरअसल प्रबंधन ने कैज्युअल्टी के बाहर 8 हेल्प डेक्स पर पर्चा बनाने की व्यवस्था की हैं, लेकिन यहां अंचलभर से मरीज उपचार लेने आते हैं और सामान्य ओपीडी बंद होने की वजह से इन्हें भी आकस्मिक उपचार कक्ष में जाना पड़ रहा है यहां पर कैज्युअल्टी व सामान्य बीमारियों के मरीजों को उपचार एक साथ होने की वजह से देरी भी लगती है इसके साथ ही यहां पर वहीं कैज्युअल्टी का स्टॉफ मरीजों का उपचार कर रहा है सामान्य ओपीडी वालों को पर्चा बनवाना पड़ता हैं।

चिकित्सा आयुक्त बोले चुके हैं मरीज नहीं हो परेशान

सामान्य मरीजों की परेशानी को देखते हुए चिकित्सा आयुक्त निशांत बरबड़े भी जेएएच प्रबंधन को बोल चुके है कि कोराना के दौरान दूसरी बीमारियों मरीज परेशान नहीं होना चाहिए, हालांकि उनके इस निर्देश पर ऐसी खबर है कि जेएएच प्रबंधन फिर से माधव डिस्पेंसी में ओपीडी शुरू करने की प्लांनिग करने में जुट गया है, अब देखना यह है कि यहां फिर से ओपीडी शुरू हो पाएगी या नहीं। प्रबंधन को यह भी देखना होगा कि कोविड व सामान्य बीमारियों की ओपीडी एक साथ नहीं चल सकती है। कोल्ड ओपीडी में कोराना संदिग्ध मरीज आते हैं।