जेएएच: सुरक्षाकर्मी लौटे काम पर, सहा. श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन

JAH: Security personnel returned to work, endured

जेएएच: सुरक्षाकर्मी लौटे काम पर, सहा. श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन

ग्वालियर। ठेका कंपनी यूडीएस की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जेएएच के सिक्योरिटी गार्ड शुक्रवार की दोपहर पर काम पर वापस लौटे आए जिससे वजह से प्रबंधन ने राहत की सांस ली। 135 कर्मचारियों सुबह संघ के अध्यक्ष अशोक गोस्वामी को लेकर सहायक श्रमायुक्त एससी मिश्रा के पास पहुंचे और छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संघ ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि एचएलएल इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड व अधिष्ठाता गजराराजा मेडिकल कॉलेज के बीच जो अनुबंध हुआ है, उसके तहत सुरक्षा गार्डों को वेतन दिलाया जाए। हाजिरी के लिए हाजिरी गार्ड हो, गार्डों को ड्यूटी के दौरान भोजनावकाश दिया जाए, एचएलएल इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड व यूडीएस ठेका कंपनी के अधिकारियों द्वारा गार्डों को आए दिन निकालने की धमकी दी जाती है, इस पर रोक लगाई जाए, गार्डों को हर माह की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान कराया जाए। सफाई का जिम्मा संभालने वाले कर्मचारियों ने कंपनी पर सैलरी घटाने का अरोप लगाते हुए सुबह से गुरुवार को काम बंद कर दिया हड़ताल करने वाले कर्मचारियों का कहना थ कि कंपनी ने उनकी सैलरी बढ़ाने की वजह घटा दी। अभी दो माह उनके खाते में उनके खाते में 7,300 रुपए आए थे, जबकि इस बार खाते में 7 हजार रुपए की सैलरी ही भेजी है। ऐसा पहली बार है जब सैलरी घटाई है। प्रबंधन का कहना है कि सफाई व सिक्योरिटी की सैलरी बरारबर है हालंकि अभी जेएएच में मौजूद 260 सफाई कर्मचारियों को 6970 रुपए दिए जा रहे हैं।