कोरोना को हराने वाली जाहन्वी की फिल्म यूटयूब पर की जा रही पसंद

कोरोना को हराने वाली जाहन्वी की फिल्म यूटयूब पर की जा रही पसंद

कहीं आप भी इस डर के साये में तो नहीं जी रहे कि छींक आने पर आपको कोरोना हो गया है। यदि आप ऐसा सोचते हैं तो यह पूरी तरह सच नहीं है। कोरोना को लेकर कई भ्रांतियां लोगों के मन में बनी हुई है, जिनसे लोग पैनिक होते हैं। लोगों को इस पैनिक स्थिति से बचाने और कोरोना के लिए अवेयर करने में राजधानी की सात साल की जाहन्वी राणे भी अहम भूमिका निभा रही हैं। जाहन्वी की शॉर्ट फिल्म 'डोंट पैनिक' यूटयूब पर खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म को मिलन प्रोडक्शन हाउस ने तैयार किया है और देबोजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जाहन्वी के अलावा आदित्य शर्मा और निधि दीवान ने अभिनय किया है। फिल्म में बताया गया है कि टीवी पर डॉक्टर के टिप्स में यह जानने के बाद कि छींक आना कोरोना का लक्षण हो सकता है, जाहन्वी इतना डर जाती है कि मां द्वारा किचन में बघार लगाने से आई छींक को कोरोना समझ बैठती है। बाद में उसके दादा और मां उसे समझाते हैं और मैसेज देते हैं कि यह समय पैनिक होने का नहीं, बल्कि घरों में रहते हुए सेफ रहने का है। बता दें, जाहन्वी खुद कोरोना से जंग जीतकर आ चुकी हैं और इस दौरान एम्स हॉस्पिटल में रहते हुए भी उनके कोरोना के प्रति अवेयर करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खासे ट्रेंड हुए हैं।