जीवाजी विवि ने दी प्रो.चौहान को भावभीनी श्रद्धांजलि

tribute

जीवाजी विवि ने दी प्रो.चौहान को भावभीनी श्रद्धांजलि

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो.एपीएस चौहान के निधन पर गुरुवार को कुलपति संगीता शुक्ला सहित जेयू के अन्य अधिकारियों ने प्रो.चौहान को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गालव सभागार में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। इस सभा में कुलपति ने प्रो.चौहान के व्यक्तित्व और 27 साल तक पूर्ण निष्ठा के साथ किए गए कार्यों की चर्चा और उन्हें राजनीतिशास्त्र पर अच्छी पकड़ रखने वाला बताया । रेक्टर प्रो.डीडी अग्रवाल, कुलसचिव आनन्द मिश्रा ने भी शोक संदेश का वाचन किया। प्रो. चौहान का गत रोज निधन हो गया था। उनके शव को प्रो.चौहान के निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।