किसान के घर से लाखों के गहने व नगदी चोरी
Jewelry and cash stolen from the farmer's house

ग्वालियर। गिजौर्रा थाना इलाके में रहने वाले एक किसान के घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए के गहने व नगदी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच उपरांत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। ग्राम शुक्लहारी निवासी रामकुमार शर्मा के घर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दाखिल हुए अज्ञात चोर तीन लाख रुपए नगदी सहित 11 तौला सोने के गहने तथा लगभग पौन किलो चांदी समेट ले गए। घटना का पता तब चला, जब रामकुमार का परिवार सुबह जागा, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए मौके पर बुलवा लिया। बताया गया है कि स्नोफर डॉग घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर तक गया, जिससे पुलिस का मानना है कि चोर बाहरी इलाके के हो सकते हैं, जो इस रास्ते होकर गुजरे होंगे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने रामकुमार के पड़ोसियों के घर की बाहर से कुंदी लगा दी थी, जिससे किसी को घटना के बारे में पता नहीं चल सके। शुक्लहारी में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।